युवाओं के लिये प्रेरणा बन रहे जयपुर के गोविन्द जांगिड़
जयपुर। स्वामी विवेकानंद ने कहा था- उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना कर लो। उसी शब्द का बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं जयपुर के गोविन्द जांगिड़। कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके गोविन्द युवाओं के बीच यूथ आइकॉन के रूप में उभरे हैं व अपने कार्यों से सभी के बीच प्रेरणात्मक उदाहरण आये दिन पेश करते रहते हैं। देशप्रेम व समाजसेवा का ऐसा जज्बा जो गोविन्द को सदैव आगे बढ़ने की ओर प्रेरित करता है। जाने-माने एंकर के रूप में भी गोविन्द अपनी एक बड़ी पहचान रखते हैं जो कई बड़े मंचो पर अपना हुनर दिखा चुके हैं।
गोविन्द जांगिड़ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं जो संगठन समाजसेवा से जुड़े कार्य करता है। इसके साथ ही गोविन्द एक जॉब कंसल्टेंसी के डायरेक्टर हैं जिसके द्वारा रोजगार दिलाने के क्षेत्र में कार्य किया जाता है। अपने कार्यों के चलते गोविन्द जांगिड़ बड़े मंचो पर सम्मानित हो चुके हैं। गोविन्द का कहना है कि जिस कार्य क्षेत्र में आप रुचि रखते हैं उसमें दिल लगाकर मेहनत करनी चाहिये। हो सकता है सफलता हासिल करने में आपको समय लगे या कई बाधाएं आये परंतु धैर्यपूर्वक व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहें, निश्चित रूप से आपको सफलता जरूर मिलेगी।