भामाशाह पुनम कुलरिया ‘युवा उद्यमी अवार्ड’ से सम्मानित

बीकानेर। मरुभूमि राजस्थान के बीकानेर जिले से निकलकर पूरे भारत वर्ष में अपने व्यवसाय का परचम लहराने वाले बीएनपी इंटीरियर के मालिक पुनम कुलरिया को जी न्यूज़ राजस्थान ने ‘युवा उद्यमी अवार्ड’ से सम्मानित किया है। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, ऊर्जा एवं जलदाय विभाग मंत्री डॉ0 बी0डी0 कल्ला, राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और जी मीडिया के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव ने पुनम कुलरिया को युवा उद्यमी अवार्ड देकर सम्मानित किया।

हालांकि यह अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए पुनम कुलरिया व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके। उनका अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए बीएनपी इंटीरियर के सीईओ अमित बाब्रेकर पहुंचे। पुनम कुलरिया ने कम आयु में ही फर्नीचर इंटीरियर जगत में अपना परचम लहराया है। पुनम कुलरिया महान गौ सेवी ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के सुपुत्र है जो सामाजिक क्रियाकलापों, गौ सेवा व राष्ट्र की सेवा में हमेशा अग्रसर रहते हैं। संतश्री के तीनों सुपुत्र भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया व पुनम कुलरिया पूरे भारत में दानदाता बनकर अपनी अनूठी मिशाल क़ायम की है। इस मौके पर पुनम कुलरिया तथा उनके परिवार के द्वारा समाज और देश के लिए दिए गए योगदान पर एक प्रोफ़ाइल वीडियो क्लिप भी दिखाई गयी।
शुभकामनाएं