विश्वकर्मा लोहार समिति का होली मिलन समारोह सम्पन्न
धनबाद। स्थानीय सन्नी कैफ़े में विश्वकर्मा लोहार समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम समिति के अध्यक्ष ने गर्मी में पेयजल की व्यवस्था हेतु कैफे के सामने एक प्याऊ का उद्घाटन किया, तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों के साथ समाज के नवयुवकों ने भी हिस्सा लिया और समाज को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि बहुत जल्द कमेटी का विस्तार किया जाएगा जिसमें नवयुवकों को शामिल किया जाएगा और समाज को आगे बढ़ाने के लिये बागडोर सौंपा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सचिव विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष जग्गू विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप विश्वकर्मा, विष्णुदेव विश्वकर्मा, बमबम शर्मा, विनीत विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, गौतम विश्वकर्मा, विकी विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा आशीष विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, राम विश्वकर्मा, अंकितराज, संस्कार, महेंद्र शर्मा की भूमिका प्रमुख रही।