पद्मभूषण राम वी सुतार ने किया नोएडा पुलिस टीम को सम्मानित
नोएडा। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मूर्तिकार, पद्मभूषण राम वी सुतार के सेक्टर 19 स्थित आवास से एक घरेलू सहायक लगभग 25 लाख रुपये नकद तथा कीमती ज्वैलरी लेकर फरार हो गया था। चोरी करने वाले शख्स ने राम वी सुतार को मिला ‘पद्मभूषण’ भी चोरी कर लिया था। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।नोएडा पुलिस टीम ने इस घटना को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही कर अंतर्राज्यीय चोरों को न केवल गिरफ्तार किया बल्कि उनसे लगभग सभी सामान व नकदी बरामद किया।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राम वी सुतार विश्व के जाने-माने शिल्पकार हैं। उनको शिल्पकला का तीर्थ माना जाता है। भारत सरकार उन्हें रवीन्द्रनाथ टैगोर, पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान से अलंकृत कर चुकी है। राम वी सुतार ने नोएडा पुलिस की पूरी टीम का अभिनंदन कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में नोएडा में तैनात आईपीएस डीसीपी राजेश सिंह, कुमार रणविजय सिंह (पीपीएस), अंकिता शर्मा (पीपीएस), राकेश कुमार सिंह (एसीपी), एसएचओ मुनीश प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर सनत कुमार, संदीप कुमार हेड कांस्टेबल, फिरोज खान हेड कांस्टेबल, आदिल हेड कांस्टेबल, मोनू हेड कांस्टेबल, इद्रीश हेड कांस्टेबल, सरज कुमार हेड कांस्टेबल, नरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, दीपक कांस्टेबल तथा प्रमेश कुमार कांस्टेबल सम्मिलित हैं।
इस मौके पर रामसुतार के बेटे और प्रसिद्ध मूर्तिकार अनिल सुतार अपने परिवार के साथ उपस्थित थे। उन्होंने पुलिस की इस साहसिक सफलता पर उनका आभार व्यक्त किया। पत्रकार दिनेश गौड़ ने सफल मंच संचालित करते हुऐ एसीपी राकेश कुमार सिंह को उनकी पदोन्नति पर बधाई दी। डीसीपी राजेश सिंह ने अपनी पुलिस टीम की मेहनत के साथ तत्परता से की गई कार्यवाही की प्रशंसा की।
नोएडा एडीसीपी कुमार रणविजय सिंह ने पूरी पुलिस टीम के विपरीत परिस्थितियों में किए गए सफल कार्यवाही पर खुशी जाहिर की तथा अपनी पूरी पुलिस टीम की तारीफ की। साथ में उन्होंने सभी आमलोगों से पुलिस के मनोबल बढ़ाने वाले सकरात्मक सहयोग करने की अपील की। एसीपी राकेश कुमार सिंह ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में रामसुतार के परिवार का अपनी पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिए धन्यवाद दिया।