मुम्बई की सड़कों पर ‘रेड ब्रिगेड’ द्वारा निकाली गई जागरूकता अभियान बाइक रैली
मुम्बई। समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को समझतें हुए 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ‘रेड ब्रिगेड’ मुम्बई द्वारा जागरूकता अभियान बाइक रैली का आयोजन किया गया। मुम्बई के अंधेरी से मीरा रोड के मध्य कुल 6 कार्यक्रम स्थलों पर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुम्बई की सड़कों पर दौड़ती रेड ब्रिगेड की बाइक रैली देखते ही बन रही थी।
बाइक रैली के माध्यम से “बेटी बचेगी-सृष्टि रचेगी, जल बचाओ-कल बचाओ, सही पोषण-देश रोशन, पर्यावरण बचे-प्राण बचे, स्वच्छ रहें-स्वस्थ्य रहें, रक्तदान-जीवनदान एवं सतर्क रहो-सुरक्षित रहो” जैसे विभिन्न सामाजिक विषयों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। साथ में समाज को एकजुट होने का भी सन्देश दिया।
श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ‘रेड ब्रिगेड’ सांस्कृतिक व सामाजिक हितार्थ में अपनी सक्रियता से समाज व देश के विकास में अपना सर्वोत्तम योगदान देती रहती है। अपने संस्थागत उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ‘रेड ब्रिगेड’ कोई न कोई जनसेवा से संबंधित कार्यक्रम करती रहती है तथा समाज व दूसरी संस्थाओ को प्रेरणा देने के लिए डिजिटल मीडिया के माध्यम से अनेको प्रकार की क्रियाएं करती रहती है।
रेड ब्रिगेड की जागरूकता बाइक रैली जिन स्थानों पर पहुंची उनमे इच्छापूर्ति भगवान विश्वकर्मा मन्दिर अंधेरी, द कर्नाटका विश्वकर्मा एसोसिएशन मलाड ईस्ट, विश्वकर्मा मन्दिर विश्वकर्मा वेलफेयर सोसायटी बेहरामबाग जोगेश्वरी वेस्ट, श्री विश्वकर्मा फाउंडेशन मीरा रोड प्रमुख है। सभी बाइक चालकों ने रैली के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन किया।
जागरूकता अभियान बाइक रैली को सफल बनाने के लिये रैली में शामिल ‘रेड ब्रिगेड मुम्बई’ की कार्यकारिणी, पधारिकारी और सभी सदस्यों को संस्था के अध्यक्ष ने आभार प्रकट किया।