भाजपा की सरकार बनने पर जयपुर में बनेगा भव्य विश्वकर्मा छात्रावास- अशोक परनामी

Spread the love

जयपुर। शहर के पुरानी चुंगी रामगढ़ मोड़ बंगाली बाबा मंदिर के पास स्थित भागीरथ जांगिड़ के कारखाना परिसर में भागीरथ जांगिड़ द्वारा आयोजित श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व विधायक आदर्श नगर अशोक परनामी शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई। अशोक परनामी ने विश्वकर्मा समाज को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर जयपुर में एक भव्य एवं विशाल विश्वकर्मा छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। श्री परनामी ने कहा कि यदि मैं विधायक बना तो मैं अपने स्वयं के कोटे से 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष एवं सांसद कोटे से 20 लाख प्रतिवर्ष इस प्रकार 5 वर्ष तक कुल डेढ़ करोड़ रुपया विश्वकर्मा छात्रावास के निर्माण के लिए खर्च किया जाएगा।

इस मौके पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश बैराठी एवं मीडिया प्रभारी रामचंद्र जांगिड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सुरेश बैराठी ने विश्वकर्मा समाज को संबोधित करते हुए अशोक परनामी के समक्ष समाज की मुख्य चुनौतियों एवं प्रमुख मांगों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। श्री बैराठी ने अपने क्रांतिकारी एवं मार्मिक भाषण में मांग की कि जयपुर में 25 बीघा भूमि विश्वकर्मा छात्रावास एवं तकनीकी विद्यालय के लिए निःशुल्क सरकार द्वारा आवंटित किया जाय एवं विश्वकर्मा छात्र-छात्राओं हेतु प्रशासनिक एवं न्यायिक परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराई जाय। कहा कि विश्वकर्मा समाज, जिसकी सभी राजनीतिक दल उपेक्षा करते हैं उनके लिए विधानसभा के चुनाव में जिताऊ समाज बंधु को टिकट अवश्य दिया जाय।

इस पर श्री परनामी ने समाज के समक्ष घोषणा की कि निःशुल्क भूमि का आवंटन तो संभव नहीं है, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि केवल 1 रुपया शुल्क लेकर विश्वकर्मा समाज को भूमि आवंटन की कार्रवाई मैं कराऊंगा। साथ ही विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए समाज के जिताऊ उम्मीदवार की पुरजोर पैरवी भी करूंगा। उन्होंने विश्वकर्मा छात्रावास के निर्माण में प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए विधायक कोटे से एवं 20 लाख सांसद कोटे से इस प्रकार 5 वर्ष तक कुल डेढ करोड़ रूपया खर्च करने का भी भरोसा दिलाया। इस मौके पर उपस्थित समाज के सभी पुरुष एवं महिलाओं ने परनामी का करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रत्येक समाज बंधु ने अशोक परनामी का माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति प्रकाश चंद जांगिड़, छाजू राम जांगिड़, देवीलाल कंपाउंडर, प्रदीप जांगिड़, रामावतार बाबूजी, दीपक जांगिड़, विजेंद्र जांगिड़, रितेश जांगिड़, सुरेश जांगिड़, कमल जांगिड़, कुंदन लाल जांगिड़, सीताराम जांगिड़ बांस वाले, हनुमान सहाय जांगिड़ (शर्मा) ग्राम विकास अधिकारी, रतनलाल जांगिड़, नानगराम जांगिड़, हनुमान सहाय जांगिड़, लल्लू राम जांगिड़, राम नारायण जांगिड़, ओम प्रकाश जांगिड़, रामकरण जांगिड़, कुश शर्मा, बाबूलाल जांगिड़, राधे श्याम जांगिड़, जगदीश जांगिड़, श्रवण जांगिड़, सत्यनारायण जांगिड़, शिव प्रकाश जांगिड़, गोविंद जांगिड़, गिरीश गुप्ता, गोविंद जांगिड़, किशोरी लाल जांगिड़, कमलेश जांगिड़, राजेश जांगिड़, राजू, लोकेश जांगिड़, वेद प्रकाश जांगिड़, भागीरथ जांगिड़ एवं रतनी देवी, सरोज देवी, रेणु देवी, शशि बाला, दुर्गा देवी, नीलम देवी तथा कृष्णा देवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में भागीरथ जांगिड़ ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: