जेसीटीएसएल ईएसजी नीति रखने वाला देश का पहला सार्वजनिक बस परिवहन प्राधिकरण- अजिताभ शर्मा
जयपुर (प्रकाशचंद्र शर्मा)। जेसीटीएसएल के CMD वरिष्ठ IAS अजिताभ शर्मा ने MNIT जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ करने की कार्ययोजना के बारे में बताया। उन्होंने ESG पॉलिसी (एनवायरन्मेंटल सोशल गवर्नेंस) यथा पर्यावरण, सामाजिक गवर्नेंस को सिटी ट्रांसपोर्ट में सहायक होने पर बल दिया। साथ ही CEEP यथा सेंटर फॉर एनर्जी एनवायरन्मेंट एन्ड प्यूपिल, केंद्र एवं MNIT जयपुर को JCTSL को और अधिक उन्नत करने में सहभागिता के बारे में भी बताया। जेसीटीएसएल अपनी ईएसजी नीति रखने वाला राज्य का पहला सार्वजनिक उपक्रम है और देश का पहला सार्वजनिक बस परिवहन प्राधिकरण है।
इस दौरान ओएसडी अंबालाल, सीएफ़ओ तोड़ीवाल, सीएसओ भव्यता सोनी, ओएसडी अक्षय ऊर्जा निगम नवीन शर्मा, एमएनआइटी के प्रोफेसर मृत्युंजय माथुर, एमएनआइटी के कई पीएचडी स्कॉलर्स, मुंबई से विषय विशेषज्ञ हुसैन इंदौरवाला सहित कई लोगों ने भाग लिया।