बीपीएससी पास कर मुजफ्फरपुर के अरविन्द ठाकुर बने एसडीएम

मुजफ्फरपुर (आलोक शर्मा)। जिले के प्रखंड पारु अंतर्गत जाफरपुर बाजार के अति गरीब विश्वकर्मा परिवार में जन्मे अरविन्द ठाकुर ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम पद हासिल किया है। जाफरपुर बाजार निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष स्वर्गीय रामदेव ठाकुर के तीसरे पुत्र अरविन्द कुमार ने ट्यूशन टीचर से सफर शुरू कर बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर गांव व प्रखंड का नाम रोशन किया।
उन्होंने 1998 में बतौर ट्यूशन टीचर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके साथ ही वह बीपीएससी परीक्षा की तैयारी में लगे रहे। अरविन्द ने अपने सातवें प्रयास में यह सफलता हासिल की। उनके एसडीएम पद हासिल करने पर जाफरपुर बाजार रंग-गुलाल में डूब गया, पूरे क्षेत्र में हर्ष है। परिजनों ने जमकर मिठाइयां बांटी। अरविन्द के बड़े भाई मनोज कुमार ठाकुर मुखिया ललन कुमार दास सहित प्रमुख लोगों व समाजसेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अरविन्द को बधाई दिया है।