इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉ0 मुन्नालाल विश्वकर्मा को किया सम्मानित
कानपुर। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने उत्कृष्ट कार्य के लिये डॉ0 मुन्नालाल विश्वकर्मा को अवार्ड देकर सम्मानित किया है। कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ0 मुन्नालाल इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर इकाई के जॉइन्ट सेक्रेटरी हैं। यह जिम्मेदारी निभाते हुये उन्हें एक वर्ष से ज्यादा हो गया।
डॉ0 मुन्नालाल विश्वकर्मा द्वारा अपने जिम्मेदारी का निर्वहन व मानवता की मिशाल प्रस्तुत करने पर एसोसिएशन की कानपुर इकाई ने उन्हें अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर इकाई की अध्यक्ष नीलम मिश्रा व सचिव दिनेश सचान ने आईएमए की तरफ से आयोजित वार्षिक समारोह में डॉ0 मुन्नालाल को “Most Promising Officer Bearer 2020-2021” के लिये अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।