श्री भगवती प्रसाद विश्वकर्मा शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
सुल्तानपुर। जिले के कादीपुर तहसील अन्तर्गत धारुपुर में स्थापित श्री भगवती प्रसाद विश्वकर्मा शिक्षण संस्थान, धारुपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व पूर्व राज्यमन्त्री डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुये बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण शिक्षा के साथ ही संस्कारित करने पर जोर दिया। विधायक राजेश गौतम ने विद्यालय प्रबन्धन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही। समारोह में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्धक डॉ0 राममूर्ति विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य कन्हैया लाल विश्वकर्मा, भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष सोनी, जिला मंत्री राजेश सिंह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, झिनकूराम विश्वकर्मा एडवोकेट, बुधिराम विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, पप्पू पाल, राजमणि राय सहित भारी संख्या में अभिभावक लोग उपस्थित रहे।