डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पेश की मिशाल, दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया बेटी का जन्मदिन
कौशाम्बी। जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बड़ी बेटी श्रेया का जन्मदिन दिव्यांग बच्चो के साथ मनाकर लोगों के लिये मिशाल पेश की है। साथ ही उन लोगों को आईना भी दिखाया है जो जन्मदिन जैसे मौकों पर फिजूलखर्ची करते हैं। डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा अपनी पत्नी अंकिता राज संग बड़ी बेटी श्रेया का जन्मदिन मनाने के लिये दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे। दिव्यांग बच्चे डीएम और उनकी पत्नी को अपने बीच देखकर बहुत खुश हुये।
युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत बने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी दिव्यांग बच्चों की खुशी में ही अपनी खुशी जाहिर करते हुये बेटी के जन्मदिन का केक काटा व बच्चों के बीच बैठकर उनसे वार्ता भी किया। साथ ही उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। डीएम के इस सद्व्यवहार से फुले नहीं समा रहे दिव्यांग बच्चों ने ढोलक की थाप पर गाने भी गाये।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपनी कार्यप्रणाली से हमेशा चर्चा में रहते हैं। अभी हाल में ही उन्होंने जिले के प्रत्येक विद्यालय में महिलाओं के सम्मान के लिए “महिला सम्मान कक्षा” चलाने का आदेश जारी किया था। इस बार इनके चर्चा में आने का कारण है इनके द्वारा अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन दिव्यांग बच्चो के साथ मनाना। जन्मदिन वकार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की डीएम ने काफी प्रशंशा की। जिला अधिकारी द्वारा एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प की प्रशंसा की गई तथा बच्चों को उपहार एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया ।