अभा छात्र एवं युवा संघ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
अलवर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ अलवर के तत्वावधान में नवगठित जिला और तहसील कार्यकारणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम होटल हाईवे किंग नीमराणा में हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी0एन0 राजोतिया राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ तथा वरिष्ठ अतिथि के रूप में संदीप जांगिड़ जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ चूरू उपस्थित थे। अध्यक्षता मदनलाल जांगिड़ अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा अलवर ने की।
कार्यक्रम में नव मनोनीत जिला और तहसील कार्यकरणी का शपथ ग्रहण कार्यकम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सामाजिक एकता और शिक्षा पर जोर देने की अपिल की। इस अवसर पर अजय जांगिड़ जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ट अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा अलवर, सोहन लाल जांगिड़ जिला महामंत्री अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा अलवर, रमेश जांगिड़ तहसील अध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा बहरोड़, सत्य प्रकाश जांगिड़ तहसील अध्यक्ष अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा नीमराणा, दयावन्त जांगिड़ पूर्व छात्रावास अध्यक्ष बहरोड़, मनोज जांगिड़ जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ अलवर, सुनील जांगिड़ जिला उपाध्यक्ष, जवहार जांगिड़ प्रदीप जांगिड़, अक्षय जांगिड़, दीपक जांगिड़, प्रमोद जांगिड़, मुकेश जांगिड़, राहुल जांगिड़, श्रीराम जांगिड़, पत्रकार महेश जांगिड़ आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन वीरेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम के अंत में विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ अलवर के जिलाध्यक्ष मनोज जांगिड़ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी को धन्यवाद कहा। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।