अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा यूपी प्रदेश सभा की बैठक सम्पन्न
मेरठ। शहर के बाईपास स्थित ग्लोरिफाई होटल में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा, उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा जांगिड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जांगिड़ ब्राह्मण समाज की प्रदेश कार्यकारिणी के अनेकों पदाधिकारियों और विभिन्न जनपदों से जिलाध्यक्षों के साथ ही शाखा सभा एवं ब्लॉक सभाओं के अध्यक्षों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं आरती द्वारा किया गया। सभी ने समाज के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने के साथ-साथ आपसी सहयोग एवं सद्भावना बनाये रखने पर बल दिया गया। मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता यशपाल एस जांगिड़ ने बड़े ही प्रभावी ढंग से किया। प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा जांगिड़, महासभा संरक्षक रघुवीर सिंह आर्य, प्रदेश सभा संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा, महासभा उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा मंचासीन रहे। बैठक में सभी जिलाध्यक्षों व शाखा सभा अध्यक्षों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्यरूप से ब्रह्मदत्त जांगिड़ (बिल्ले) मेरठ, बिजेंद्र सिंह जांगिड़ गाज़ियाबाद, शिवदत्त जांगिड़ शामली, ध्यान सिंह जांगिड़ मोदीनगर आदि ने अपने-अपने क्षेत्र में किये गये कार्यों को विस्तार से सभी के सम्मुख रखा। उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजाकर सभी पदाधिकरियों के किये गए सराहनीय कार्यो की प्रसंशा की। इस अवसर पर श्रीमती अजिता शर्मा जांगिड़ (धर्मपत्नी नरेन्द्र कुमार सुराना) एवं रविन्द्र मणि शर्मा जांगीड़ सुपौत्र स्व0 डॉ0 इंद्रमणि जांगीड़ (संस्थापक सदस्य, महासभा) को क्रमशः जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), जनपद मेरठ एवम जिला अध्यक्ष लखनऊ की शपथ प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा जांगिड़ द्वारा दिलाई गई। इसी दौरान फ़िल्म और सीरियल अभिनेत्री संतोष शर्मा जांगिड़ को महासभा महामंत्री चंद्रपाल भारद्वाज, प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम जांगिड़ व अनिल कुमार शर्मा द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूरणचंद आर्य (प्रभारी, उत्तर प्रदेश), अभिनंदन शर्मा जांगिड़ (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश), रविन्द्र कुमार जांगिड़ (मंत्री, प्रदेश सभा, उत्तर प्रदेश), डॉ0 सी0पी0 शर्मा (महासभा, उपाध्यक्ष), मुकेश कुमार जांगिड़ (महासभा, उपाध्यक्ष), धर्मपाल शर्मा (महासभा, उपाध्यक्ष), हरपाल शर्मा (महासभा, उपाध्यक्ष), संगठन मंत्री नरेंद्र सुराना, अशोक कुमार शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा (जिला, उपाध्यक्ष), प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश जांगिड़ (दौराला), दिनेश कुमार (मंत्री), महेंद्र सिंह (मंत्री), दिनेश कुमार (कोषाध्यक्ष), दीपक कुमार जांगिड़ (मंत्री), कृष्ण कुमार, सत्य प्रकाश (पिलाना) आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जांगिड़ ने सभी आयोजकगणों का आभार व्यक्त किया एवं सभी के अथक प्रयासों की भरपूर सराहना की।
रिपोर्ट- यशपाल एस जांगिड़, मो0- 9897412120