विश्वकर्मा समाज का अतीत गौरवशाली- श्यामलाल विश्वकर्मा

0
Spread the love

प्रतापगढ़। विश्वकर्मा समाज का होली मिलन व राजनीतिक जागरूकता महासम्मेलन शहर के अष्टभुजा नगर स्थित पूजा मैरिज हाल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्घाटन अतिथि विश्वकर्मा विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामलाल विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज का अतीत बहुत ही गौरवशाली रहा है। समाज के लोग अतीत से प्रेरणा लेकर अपने शैक्षिक स्तर को बढ़ाकर चतुर्दिक विकास कर सकते हैं।

मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकार हरि प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि होली का पर्व समाज में भाईचारा व आपसी प्रेम का संदेश देता है। वरिष्ठ बसपा नेता कमलेश विश्वकर्मा ने समाज को राजनैतिक रूप से जागरूक करते हुए कहा कि राजनीति लोगों के जीवन को आकार देती है। आप व्यक्तिगत तौर पर भले न पसंद करें, लेकिन यह जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, इसी से लोगों के जीवन की गुणवत्ता तय होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान डा0 राम प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में विश्वकर्मा समाज की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत में संचार क्रांति लाने वाले सैम पित्रोदा विश्वकर्मा समाज के हैं जिनका दिया हुआ मोबाइल पूरी दुनिया प्रयोग कर रही है।


कार्यक्रम को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदन विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, सभासद राजू विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त डीएसओ रामपाल विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त बीडीओ चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा, सुनील दत्त विश्वकर्मा, रंजना विश्वकर्मा, एडवोकेट गंगादीन, महारानी दीन, मनीलाल, बृृजलाल शर्मा ने भी सम्बोधित किया। लोगों ने आगामी पंचायत चुनाव में समाज के लोगों से ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने व चुनाव लड़ने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट भरत व्यास शर्मा ने किया।


कार्यक्रम में दूरदर्शन के गायक एवं फिल्म अभिनेता शिवकुमार विश्वकर्मा व मध्य प्रदेश के जादूगर ललित विश्वकर्मा ने अपनी कला के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक राजेश विश्वकर्मा ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।


इस मौके पर गिरीश विश्वकर्मा, अमरदेेव, संजय विश्वकर्मा, शिव मूर्ति विश्वकर्मा, बबलूू विश्कर्मा, कुलदीप कुमार, राम लखन, अरविंद विश्वकर्मा, पवन कुमार, नित्यम विश्वकर्मा, सोनूूू विश्वकर्मा, संदीप राज, दिवा कांत, फूलचंद, रामसेवक आदि लोग मौजूद रहे।

-कुलदीप कुमार विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: