राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी ने न्यायिक जांच के लिए सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी विशोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में गत दिवस थानागद्दी बाजार में बाइक सवार दो बदमाशो ने इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी रामलोचन विश्वकर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसका कोतवाली केराकत में अपराध संख्या 57/2020 दर्ज है।
इस मामले में थानागद्दी चौकी इंचार्ज प्रकाश राय ने फर्जी ढंग से खुलासा करते हुए मई गांव निवासी प्रमोद कुमार विश्वकर्मा को थर्ड डिग्री देकर जबरदस्ती आरोप लगाकर आरोपित बना दिया, जिसे लेकर विश्वकर्मा समाज में असन्तोष व्याप्त है। उक्त मामले की न्यायिक जांच के लिए राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी की तरफ से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जौनपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालो में डॉ0 पी0के0 संतोषी, राम आशीष विश्वकर्मा, शिव प्रकाश विश्वकर्मा, कृष्ण चन्द्र विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा (पत्रकार), अनिल विश्वकर्मा, चन्द्रेश विश्वकर्मा, छैल बिहारी विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।