रांची विश्वविद्यालय से पीएचडी के टॉपर बने अजीत विश्वकर्मा

Spread the love

रांची। रांची विश्वविद्यालय के मानवशास्त्र विभाग में दिसंबर में पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें अजीत विश्वकर्मा ने सबसे ज्यादा अंक लाकर टॉपर बनने के साथ ए-ग्रेड प्राप्त किया है। अपनी कामयाबी पर मरिसर्च स्कॉलर अजित विश्वकर्मा ने कहा कि शुरुआत से ही पढ़ाई में कड़ी मेहनत करता रहा है। इसमे सबसे ज्यादा सहयोग सभी प्रोफेसरों तथा परिवारजनों से मिलता रहा है। मैं उन सभी को हृदय से वंदन करता हूं। मानवशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार, डॉ0 जावेद आलम, डॉ0 अभिनय कुमार, डॉ0 अभिषेक समेत अन्य लोगों ने अजित विश्वकर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि अजीत विश्वकर्मा पढ़ाई के साथ ही छात्र राजनीति में भी सक्रिय हैं और छात्रहित में आंदोलन भी करते रहते हैं। सामाजिक गतिविधियों में भी उनका योगदान सराहनीय होता है। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भी उनकी सफलता पर बधाई प्रेषित किया है।

1 thought on “रांची विश्वविद्यालय से पीएचडी के टॉपर बने अजीत विश्वकर्मा

Leave a Reply to धीरेन्द्र पांचाल Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: