मनीषा विश्वकर्मा ने बढ़ाया छपरा का मान, एसएससी में लाया 15वां स्थान

5
Spread the love

छपरा। जलालपुर प्रखंड क्षेत्र के जीएस बंगरा के रहने वाले जितेंद्र शर्मा की पुत्री मनीषा विश्वकर्मा ने स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की चयन परीक्षा में देश में 15वां स्थान प्राप्त किया है। मनीषा ने सारण जिले का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। 15वां स्थान हासिल करने वाली मनीषा को सीपीडब्ल्यूडी विभाग आवंटित किया गया है।
मनीषा की इस उपलब्धि से घर परिवार तथा इलाके में खुशी की लहर है। बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। भारत सरकार के सीपीडब्ल्यूडी में अभियंता के पद पर उनका चयन हुआ है। मनीषा विश्वकर्मा शुरू से ही मेधावी तथा प्रतिभाशाली छात्रा रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि मनीषा के पिता वाहनों के बॉडी मेकर का काम करते हैं जो वर्तमान समय में भिलाई में रह रहे हैं। इसके पहले वे जलालपुर बाजार में ही साइकिल मिस्त्री का काम करते थे। साधारण परिवार से आने वाली मनीषा ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है। परिवार के लोगों के अलावा ग्रामीणों में भी खुशी है। वह अपने क्षेत्र के छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

5 thoughts on “मनीषा विश्वकर्मा ने बढ़ाया छपरा का मान, एसएससी में लाया 15वां स्थान

  1. Many many Congratulations for this achievement.You boosted the morale of our community as well as girls.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: