एडवोकेट लोकेन्द्र मोहन विश्वकर्मा मुरादनगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोनीत
गाजियाबाद। जिले के प्रतिष्ठित एडवोकेट लोकेन्द्र मोहन विश्वकर्मा को मुरादनगर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। हाल ही में जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा करते हुए मनोनयन पत्र प्रदान किया है। मनोनयन पत्र प्रदान करने के अवसर पर जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने उम्मीद जताई की वह जल्द से जल्द अपनी 21 पदाधिकारियों की कमेटी घोषित कर संगठन का काम सुचारू रूप से शुरू करेंगे।
अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर लोकेन्द्र मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को जिताने में अपनी टीम के साथ पूरी ताकत झोंक देंगे। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, जिला महासचिव राजेन्द्र शर्मा, आस मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे। लोकेन्द्र विश्वकर्मा को कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई दिया है।