गाजियाबाद के विजयनगर में आयोजित हुआ कराटे चैंपियनशिप

गाजियाबाद। विजयनगर में स्थित एसडी बैंक्विट हॉल विजय नगर में गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन द्वारा जिला कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। महासचिव सुरेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कैडेट, जूनियर, अंदर 21 और सीनियर वर्कर के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रेफरी व ऑफिशल्स के रूप में शिहान कपिल शर्मा, सेंसाई नरेंद्र सिंह, सेंसाई भाव सागर कौशिक, सेंसाई डेनियल बेद, सेंसाई नीरज पाल, सेंसाई रंजीत, सेंसाई गौरव, सेंसेई स्नेह, सेंसाई नीरज गहलोत आदि मौजूद रहे।
साथ ही उन्होंने यह बताया कि जिन खिलाड़ियों ने विजय प्राप्त की है वह खिलाड़ी 21 वे 22 अप्रैल में होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वह गाजियाबाद को वहां रिप्रेजेंट करेंगे। यह प्रतियोगिता गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन के महासचिव सुरेश कुमार की देखरेख में आयोजित की जाएगी। वही महासचिव सुरेश कुमा ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया।