नॉर्दन रेलवे मेन्स यूनियन की तरफ से आयोजित हुआ सम्मान समारोह

Spread the love

लखनऊ। नॉर्दर्न रेल्वे मेंस यूनियन आलमबाग द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कॉमरेड अखिलेश विश्वकर्मा एवं संचालन शाखा मंत्री कॉमरेड कृष्ण गोपाल अवस्थी ने किया। सम्मान समारोह में श्रीमती मंजू सिंह पूर्व अध्यक्ष सवारी डिब्बा कारखाना आलमबाग, पूर्व पदाधिकारी एवं पूर्व डेलिगेट का सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि का सम्मान बड़े ही उत्साह के साथ पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं बुके देकर यूनियन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉमरेड सियाराम बाजपेयी (संरक्षक कारखाना मंडल), कॉमरेड प्रवीना सिंह (केंद्रीय कोषाध्यक्ष), कॉमरेड ऐस. यू. साह (जोनल सेक्रेटरी AIRF), कॉमरेड रामअवतार मीना (केंद्रीय उपाध्यक्ष), कॉमरेड अनूप बाजपेयी (मंडल मंत्री कारखाना मंडल), कॉमरेड अरुण गोपाल मिश्रा जी (शाखा संरक्षक व पूर्व मंडल मंत्री कारखाना मंडल), कॉमरेड विभूति मिश्रा (मंडल अध्यक्ष लखनऊ मंडल), कॉमरेड आर. के. पाण्डेय (मंडल मंत्री लखनऊ मंडल), कॉमरेड उपेन्द्र सिंह (मंडल मंत्री लेखा मंडल), कॉमरेड प्रीति सिंह (सहायक महामंत्री NRMU), कॉमरेड आलोक त्रिपाठी जी (मंडल उपाध्यक्ष कारखाना मंडल), कॉमरेड ट्रीजा मिंज (सहायक मंडल मंत्री कारखाना मंडल), कॉमरेड संजीव मिश्रा जी (सहायक मंडल मंत्री कारखाना मंडल), शाखा के समस्त पदाधिकारी, डेलीगेट एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे पूर्व पदाधिकारी एवं पूर्व डेलीगेट बहुत ही ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कर्मचारियों की सेवा में सदैव तत्पर एवं संघटन के लिए समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि हर कीमत पर न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। सरकार से लगातार सकारात्मक वार्ता निरंतर चल रही है। उम्मीद है कि सरकार इस पर जरूर सकारात्मक निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के उत्थान के लिए यूनियन प्रत्येक समय तत्पर रहती है तथा हमेशा सकारात्मक प्रयास करती है।

कार्यक्रम के अंत में अखिलेश विश्वकर्मा शाखा अध्यक्ष ने सम्मान समारोह में आए अतिथियों का विशेष रूप से शिवगोपाल मिश्रा महामंत्री AIRF/NRMU, प्रवीणा सिंह केंद्रीय कोषाध्यक्ष तथा सभी केंद्रीय पदाधिकारियों, सभी मंडलीय पदाधिकारियों, सभी शाखा मंत्रियो, शाखा अध्यक्षों, सभी यूथ विंग, सभी महिला विंग, सभी डेलीगेट, सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया तथा सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देकर कार्यक्रम का सपापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: