रामेश्वरलाल जांगिड़ विश्वकर्मा शिक्षा समिति जांगिड़ छात्रावास सीकर के अध्यक्ष निर्वाचित
सीकर। विश्वकर्मा शिक्षा समिति जांगिड़ छात्रावास सीकर के अध्यक्ष पद चुनाव में रामेश्वर लाल नागवा विजयी घोषित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उमीदवार बनवारी लाल खण्डेलसर को 318 वोटों से पराजित किया। जीत के बाद खण्डेला बूथ पर रामेश्वर लाल के समर्थकों ने खुशी जाहिर की एवं विश्वकर्मा शिक्षा समिति सीकर में पहुंचकर रामेश्वर लाल नागवा का माला पहनाकर स्वागत किया।
खण्डेला से नन्दलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चोथमल, सांवर मल सरपंच बरसिंगपुरा, महेंद्र जांगिड़ कोटड़ी धायलान, एडवोकेट राकेश समर्थपुरा, सोहनलाल सलेदीपुरा, अनिल जांगिड़ कोटड़ी इत्यादि समाजबंधुओं ने छात्रावास पंहुचकर रामेश्वर लाल का स्वागत किया। लोगों ने निर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर लाल जांगिड़ को छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए कार्ययोजना तैयार करने, नवीन बालिका छात्रावास का जिला स्तर पर निर्माण करने इत्यादि का सुझाव दिया, उपरोक्त सुझाव को अध्यक्ष ने तुरंत स्वीकार कर लिया। रामेश्वर लाल जांगिड़ ने जिला स्तर पर बालिकाओं के लिए छात्रावास का निर्माण कार्य पहली मिटिंग के बाद ही तुरन्त चालू करने के लिए आश्वस्त किया।