अभा विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा गुजरात प्रदेश ने दिया अहमदाबाद जिलाधिकारी को ज्ञापन
अहमदाबाद। 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा दिवस को राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने अहमदाबाद बाद में ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा के निर्देश पर पूरे देश में ज्ञापन देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में गुजरात प्रदेश अध्यक्ष भरतभाई सतवारा कड़िया के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव कालूराम लोहार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धनजीभाई पांचाल एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमन्त्री, उपमुख्यमन्त्री तथा केन्द्र व राज्य के श्रम व रोजगार मन्त्री, सामाजिक न्याय मन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि विश्वकर्मा समाज के लगभग 15 करोड़ लोगों सहित तकनीकी काम में लगे बुनकरों, शिल्पकारों, कलाकारों, कारीगरों, दस्तकारों, तकनीशियन, मैकेनिकल, इंजीनियर, वैज्ञानिक, राजमिस्त्री, स्कूल, कारखानों, फैक्ट्रियों में जिसमें हर जाति धर्म के लोग हैं लगभग 40 करोड़ लोग 17 सितम्बर को अपने यंत्रों की पूजा अर्चना, हवन यज्ञ करते हैं। महा-प्रसादी बांटते हैं व शोभायात्रा निकालते हैं। इसलिए विश्वकर्मा पूजा दिन को राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिये। इसी मांग को लेकर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा एवं प्राइड ऑफ विश्वकर्मा संस्था ने जिलाधिकारी अहमदाबाद को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में बाद राष्ट्रीय महासचिव कालूराम लोहार के साथ सर्वश्री गोविंदभाई पांचाल, भोगीलाल पांचाल, महेशभाई पांचाल, पुरुषोत्तमदा पांचाल, महेशभाई गोहिल, बकुलभाई खारेचा गांधीनगर, संजयभाई तलसानिया, जगदीशभाई चौहान वेजलपुर, अंकितभाई मकवाना, पवनभाई रामानुज, मयंक पंचाल, केतनभाई पांचाल, प्रदीपभाई पंचाल राकेशभाई पंचाल, अंकितभाई पंचाल प्रमुख रहे।