विश्वकर्मा पूजा से पहले पोस्टर रिलीज, विजयवाड़ा में होगा भव्य कार्यक्रम

विजयवाड़ा। कोरोना कहर के बावजूद कहीं-कहीं विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भवानीपुरम पुन्नमी घाट पर भव्य पूजा समारोह मनाने की तैयारी है। विश्वकर्मा पूजा समारोह तैयारी के बीच आंध्र प्रदेश सरकार के देवदया मन्त्री वेलमपल्ली श्रीनिवास ने पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर रिलीज के अवसर पर विश्वकर्मा समाज के युवा नेता चिप्पड़ चंदू, वेंकट विश्वकर्मा, मणि कांटा, युवा नायकोने बाग्वालिया उपस्थित रहे।
बताया जा रहा है कि विजयवाड़ा में मनाया जाने वाला विश्वकर्मा पूजा समारोह भव्य होगा। इस साल पूजा और कार्यक्रम महिला टीम के नेतृत्व में हो रहा है। इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा जयन्ती समिति के फाउंडर अध्यक्ष कर्री वेणु माधव, चेयरपर्सन कम्मरि पार्वती प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे।