चिरागभाई गज्जर (विश्वकर्मा) भारतीय मानक ब्यूरो में साइन्टिस्ट नियुक्त
अहमदाबाद। गुजरात प्रदेश के बनासकांठा जिला निवासी चिरागभाई गज्जर (विश्वकर्मा) की नियुक्ति भारतीय मानक ब्यूरो में साइन्टिस्ट-2 पद पर हुई है। वह बनासकांठा जिले के पालनपुर क्षेत्र के खोडियार नगर निवासी मोहनभाई गज्जर के पुत्र हैं। 24 वर्षीय चिरागभाई गज्जर ने 2018 में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। उन्हें 72.59% अंक प्राप्त हुये थे। वह भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित साइन्टिस्ट पद की परीक्षा में सम्मिलित हुये और सफलता प्राप्त की।
“विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से चिरागभाई गज्जर को बधाई व शुभकामनाएं।
बहुत-बहुत बधाई
अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासभा कीओर से चिराग गज्जर को हार्दिक शुभकामना उज्वल भविष्य की मंगल कामनाओ के साथ मगन सुथार राष्ट्रीय राजनीतिक सलाह कार। 6375400535
Hi
Ati sunder ek achhi suruwat ke liye ??