विश्वकर्मा पूजा पर सार्वजनिक अवकाश के लिये अभा विश्वकर्मा महासंघ ने गोरखपुर में दिया ज्ञापन

गोरखपुर। 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर गोरखपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा के मुताबिक राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति व प्रधानमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को तथा यूपी के मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन उनके निज निवास पर जाकर दिया गया। ज्ञापन देते समय कोरोना के दृष्टिगत सामाजिक दूरी का पालन किया गया।
इस अवसर पर रमेश विश्वकर्मा, सागर विश्वकर्मा, अशोक शर्मा, विजय विश्वकर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा, देवनाथ शर्मा, आशुतोष शर्मा, रामप्रवेश विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, सागर विश्वकर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, गौतम शर्मा (कोषाध्यक्ष- विश्वकर्मा समिति भिवण्डी, मुंबई) व अन्य लोग उपस्थित रहे।