बीकानेर के गोपी किशन सुथार ने पेट्रोल बाईक को बनाया ई-बाईक

3
Spread the love

बीकानेर। देशभर में पेट्रोल की बढ़ती कीमतें जहां लोगों को परेशान कर रही हैं वहीं कुछ लोगों के नित नये प्रयोग सामने आकर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयोग किया है देशनोक थाना क्षेत्र में स्थित बरसिंहसर थर्मल पॉवर प्लांट के कर्मचारी गोपी किशन सुथार ने। गोपी किशन ने पेट्रोल से चलने वाली अपनी मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रॉनिक बाईक में बदलने का कारनामा किया है। उनका दावा है कि पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी से मोटरसाइकिल 110 किलोमीटर तक चल सकती है। बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में छह घंटे लगते हैं। पूरी तरह से बैटरी चार्ज करने में दो यूनिट बिजली की खपत होती है।

मिली जानकारी के अनुसार बरसिंहसर प्लांट में काम कर रहे गोपी किशन सुथार निवासी विश्वकर्मा गेट के अंदर ने बताया कि उनके घर से 35 किलोमीटर दूरी पर बरसिंहसर प्लांट है। इस कारण उन्हें रोज 70-80 किलोमीटर बाइक से आना-जाना पड़ता है। पेट्रोल के रोज बढ़ते दामों से उनका रोजाना 200 रूपए तक खर्च होने लगा। इससे परेशान होकर इसका विकल्प ढूंढने लगे। उन्होंने कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे, पर वो सभी न तो स्पीड व पावर में सही थे और न ही एक बार चार्ज करने पर 80-90 किलोमीटर चलने में सक्षम थे।

इन सब परेशानियों के कारण उन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का विचार किया। अपनी पुरानी बाइक के इंजन को निकाल कर इलेक्ट्रिक मोटर व लिथियम बैटरी लगाकर इलेक्ट्रिक बाइक बना दी। अब यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दो लोगों को लेकर 100 किलोमीटर से ज्यादा तक सफर तय कर सकती है। उन्होंने बताया कि इस बाइक को बनाने में 80-85 हजार रूपए का खर्चा आया। इस बाइक को बनाने में उनके छोटे भाई दीनदयाल, परमेश्वर व ओजस्वी बिस्सा ने भी सहयोग किया।

3 thoughts on “बीकानेर के गोपी किशन सुथार ने पेट्रोल बाईक को बनाया ई-बाईक

  1. बहुत सुन्दर … हार्दिक बधाई??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

You may have missed

%d bloggers like this: