ब्रह्मलीन गोसेवी पदमाराम कुलरिया की स्मृति में होगा पानी टंकी व हाल का निर्माण
बीकानेर। ब्रह्मलीन गोलोकवासी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में नोखा में सुथारों के बास में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में भव्य हॉल व पीने के लिए पानी की टंकी का निर्माण होगा। 21 लाख रूपये की लागत से यह निर्माण संतश्री के सुपुत्र कानाराम जी, शंकर जी व धर्म जी कुलरिया द्वारा करवाया जायेगा। जिसका नीव पूजन शंकर जी कुलरिया द्वारा किया गया।
भामाशाह शंकर जी कुलरिया ने बताया कि संत श्री पदमारामजी कुलरिया का शिक्षा से काफी जुड़ाव था। वो हमेशा बालिका शिक्षा के लिए कुछ ना कुछ करवाते रहते थे, हमने उन्हीं से प्रेरणा लेकर आज बालिका शिक्षा के विकास के लिए विद्यालय परिसर में उनकी स्मृति में भव्य हॉल व पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पानी टंकी का निर्माण करवाने का निर्णय लिया, ताकि यहां की छात्राओं को अध्ययन में बाधा न आये। शंकर जी कुलरिया ने बताया कि संत श्री द्वारा हम सभी को यही शिक्षा मिली कि अपनी तरफ से जितना हो सके समाजसेवा में योगदान दें, वो वही प्रयास कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में और आगे भी कार्य करते रहेंगे। इक्कीस लाख की लागत से भव्य हॉल व पानी की टंकी बनकर जल्द ही तैयार हो जायेगा।