वुशू खिलाड़ी रोहित जांगिड़ को न्यूटिशन कम्पनी ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर

Spread the love

जयपुर। थाईलैंड, जॉर्जिया, हांगकांग, दुबई तथा विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करके वूशु में कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले जयपुर के रोहित जांगिड़ को एक न्यूटिशन कम्पनी में राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया है। बीते दिनों उन्होंने जयपुर में कंपनी के साथ कागजों पर हस्ताक्षर किए। इस करार से रोहित खासा प्रसन्न हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी पदाधिकारियों की कुछ दिन पहले उनसे बात हुई थी, उन्होंने काफी सोचने के बाद एवं उत्पाद की गुणवत्ता जानने के बाद यह पाया कि उत्पाद खिलाड़ियों के संयुक्त एवं सहकारी पोषण युक्त है, डोप मुफ्त है। उन्हीं बातों को ध्यान में रखकर राइजिंग स्टार रोहित जांगिड़ ने कम्पनी के साथ 1 साल का करार किया।

अंतर्राष्ट्रीय विजेता रोहित जांगिड अपने माता-पिता राजेंद्र जांगिड़ एवं सुनीता जांगिड़ के साथ जयपुर में रहते हैं। बीते साल ही रोहित ने जॉर्जिया की राजधानी तबाई लिसी में आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में 65 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया था। हाल ही में उन्हें 2019 के राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा स्टार 2019 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 26 जनवरी 2019 को गवर्नर कलराज मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया। जयपुर शहर के चौगान स्टेडियम और फुकेट थाईलैंड में प्रैक्टिस करने वाले रोहित जांगिड़ अपने आगामी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का अभ्यास कर रहे हैं। वही रोहित जांगिड़ के कोच राजेश टेलर ने बताया कि रोहित एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इससे पूर्व भी रोहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: