नीलम असहाय सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कैम्प मे 205 मरीजों ने काराया नेत्र परीक्षण
प्रतापगढ़ (केशव विश्वकर्मा)। लालगंज के फायर स्टेशन के बगल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। नीलम अससहाय सेवा संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित नेत्र चिकित्सा कैम्प मे 205 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया और 40 मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। साथ ही सामान्य रुप से दिखाने आए मरीजों को नि:शुल्क दवाएं व चश्मा वितरित किया गया। कुशल एंव योग्य नेत्र विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा हरिकेश विश्वकर्मा ने बताया कि आंख मनुष्य के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, क्योंकि आंख है तो दुनिया की सारी खुशियां है। इसलिए लोगों के जीवन मे रंग भरने व उनका स्नेह तथा आशिर्वाद प्राप्त करने के उद्देश्य से नीलम असहाय सेवा संस्थान के द्वारा माह के प्रत्येक छह तारीख को कैम्प का आयोजन किया जाता है।
इस दौरान संस्थान के हरकिशन दीवाना, अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष शानू विश्वकर्मा, महासचिव राजकुमार द्विवेदी एडवोकेट, श्याम नारायण, अंकित, शिव वर्मा, श्याम अनुज, अरुण प्रताप उर्फ सोनू, संतोष वर्मा, अस्मिता राय, सूर्यकली, उषा देवी, वंदना वर्मा, शिव कुमारी तथा संस्थान के समस्त सदस्य एंव पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होने कोविड-19 से सम्बंधित शासनादेश एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत कार्यक्रम मे सहभागी बन मरीजों का यथासंभव सहयोग किया।