आजमगढ़ के विश्वकर्माजनों ने एमएलसी मनोनीत होने पर हंसराज विश्वकर्मा के घर पहुंच कर दी बधाई
वाराणसी। नव मनोनीत विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा को बधाई देने वालों का तांता लगा है। लोग उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं। मंगलवार को आज़मगढ़ के विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हंसराज विश्वकर्मा के घर कंचनपुर पहुंच कर बधाई दिया। आज़मगढ़ निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्वमंत्री डॉ0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने वाराणसी स्थित उनके घर पहुंचकर बुकें देखर बधाई दिया।
आज़मगढ़ के ही निवासी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मोनू विश्वकर्मा आजमगढ़ से विश्वकर्मा समाज के कई साथियों के साथ वाराणसी पहुंचे। मौके पर लोगों ने माल्यार्पण कर, बुकें देकर व मिठाई खिलाकर हंसराज विश्वकर्मा को बधाई दी। भगवान विश्वकर्मा का चित्र भेंटकर सम्मान किया।
मोनू विश्वकर्मा ने कहा कि अब सदन में भगवान विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों की आवाज उठेगी और अपने हाथ की कलाकारी को पहचान मिलेगी। उनके साथ आजमगढ़ से समाजसेवी रजनीश विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा, संजय कुमार मौर्या, सूरज अग्रहरी, शशीकांत विश्वकर्मा एडवोकेट आदि लोग रहे।