मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरा किया वादा, “विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड” गठन की अधिसूचना हुई जारी

भोपाल (मुकेश विश्वकर्मा)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना किया हुआ वादा पूरा किया। गत 14 मार्च को भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित विश्वकर्मा महापंचायत में विश्वकर्मा समाज की मांग पर मुख्यमंत्री ने “विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड” गठित करने की घोषणा की थी, इस घोषणा के फलस्वरुप राज्यपाल की संस्तुति से अपर मुख्य सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी।
अधिसूचना के अनुसार बोर्ड में एक अध्यक्ष व चार सदस्य होंगें, जिनका मनोनयन शासन द्वारा किया जाएगा। मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोज़गार निर्माण बोर्ड द्वारा “मध्यप्रदेश विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड” के सचिवालयीन दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। मध्यप्रदेश विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण, उद्यमिता संवर्धन, रोज़गार एवं स्व-रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा देने तथा स्टार्ट-अप/व्यवसाय/उद्यम हेतु ऋण की व्यवस्था संबंधित विषयों में राज्य शासन को समय-समय पर अपनी अनुशंसाऐं प्रेषित कर सकेगा। बोर्ड, आवश्यकतानुसार विश्वकर्मा समाज के समग्र कल्याण के लिए समय-समय पर जनहितकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का निर्माण कर अपनी अनुशंसा प्रशासकीय विभाग को प्रेषित कर सकेगा। बोर्ड को विभाग के अधीन स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अधिकार होगा एवं कार्यों के संचालन के लिए नियम एवं विनियम बनाने तथा आदेश जारी करने की शक्तियां होंगी। बोर्ड को राज्य शासन से मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोज़गार निर्माण बोर्ड के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
मध्यप्रदेश विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड गठन की अधिसूचना जारी होने की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के विश्वकर्मा समाज में काफी उत्साह है। लोग अपने-अपने राज्य सरकार से विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड गठन की मांग करने लगे हैं। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट किया है।