ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर विश्वकर्मा युवा संघ ने आयोजित किया सम्मान समारोह
बोकारो। विश्वकर्मा युवा संघ की ओर से पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विश्वकर्मा मंदिर सेक्टर-4जी बोकारो के प्रांगण में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति स्व0 ज्ञानी जैल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर विश्वकर्मा युवा संघ ने उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। तत्पश्चात शिक्षकों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
विश्वकर्मा युवा संघ द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में बोकारो जिला विश्वकर्मा समाज के शिक्षकगण, अधिवक्तागण, समाजसेवी और पत्रकारों को विश्वकर्मा युवा संघ के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज के समाजपति वी0पी0 शर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंत्री नुनूलाल विश्वकर्मा, डीएवी स्वांग के प्रिंसिपल एस0के0 शर्मा, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य विजय कुमार ठाकुर, एवं वरिष्ठ शिक्षक जे0पी0 शर्मा उपस्थित रहे।
उपस्थित अतिथियों ने संघ की ओर से लोगों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के युवा हर क्षेत्र में परचम फहरा रहे हैं। देश-दुनिया में समाज का गौरव बढ़ाने वालों का सम्मान होना चाहिये। विश्वकर्मा युवा संघ व समाज के युवाओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर प्रसंसनीय कार्य किया गया है जिसे प्रोत्साहित करना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आशुतोष शर्मा, संजय शर्मा, राकेश विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, अनिल शर्मा, चंदन शर्मा, अरुण शर्मा, अशोक शर्मा, अजय शर्मा, आयुष ठाकुर, टिंकु शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुमित शर्मा सहित सभी सदस्यों ने सहयोग किया।