पौत्र रत्न प्राप्ति पर नरसी कुलरिया ने राम मन्दिर निर्माण हेतु दिया सवा दो करोड़ का योगदान
मुम्बई। देश के जाने-माने उद्योगपति, नरसी ग्रुप के सीएमडी, विश्वकर्मा समाज के गौरव भामाशाह नरसी कुलरिया ने पौत्र रत्न प्राप्त होते ही अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण हेतु सवा दो करोड़ रूपये का योगदान दिया है। यह योगदान सिर्फ उनकी प्रसन्नता का ही नहीं बल्कि उनके पूज्य पिता ब्रह्मलीन सन्त दुलाराम कुलरिया के दानवीरता संस्कार की परिपाटी है। नरसी कुलरिया के पुत्र जगदीश कुलरिया को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। प्रत्येक शुभ अवसर पर दान करना कुलरिया परिवार की परिपाटी रही है। ब्रह्मलीन सन्त दुलाराम कुलरिया के त्रिरत्न भंवर-नरसी-पुनम कुलरिया की दानवीरता किसी से छिपी नहीं है।
कुलरिया परिवार ने घर में नये सदस्य के पदार्पण पर अबकी बार ऐतिहासिक निर्णय लेते हुये हिन्दू धर्म के प्रतीक, सदियों से प्रतीक्षारत अयोध्या में भगवान राम के भव्य मन्दिर निर्माण के लिये 2 करोड़ 25 लाख का योगदान दिया है। नरसी कुलरिया के इस योगदान का विश्वकर्मा समाज अंतर्मन से स्वागत करते हुये आभार व्यक्त करता है। सदैव सनातन धर्म की रक्षा के लिये समर्पित नरसी कुलरिया का यह योगदान सभी हिन्दुओं को गौरवान्वित करने वाला है।