हक और अधिकार के लिये पटना में एकत्रित हुआ विश्वकर्मा वंशीय समाज
पटना। शहर के मिलर स्कूल मैदान में 12 फरवरी को विश्वकर्मा हुंकार रैली में राज्य के विभिन्न जिलों से आये लोगों ने राजनीतिक भागीदारी के लिए एकजुटता पर जोर दिया। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ई, स्वर्णकार, ठठेरा, लोहार, प्रजापति, कसेरा समाज की आबादी 8 फीसद है परन्तु एक भी विधायक या सांसद हमारे समाज के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा के लिए सदन में नहीं हैं। हम एकजुट होकर ही अपने राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकारों की लड़ाई लड़ पायेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज की प्रमुख मांगों को दोहराते हुये कहा कि सरकार विश्वकर्मा आयोग या शिल्प विकास निगम या बोर्ड का गठन करे। साथ ही आरा मशीन का लाईसेंस सिर्फ विश्वकर्मा समाज को ही दिया जाये। विश्वकर्मा समाज के वंशजों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की भी। मांग की गई है। शिक्षित बेरोजगारों को कुटीर उद्योग की स्थापना के लिए व्याज रहित ऋण एवं ग्राम सभा की जमीन का पट्टा, एक कोड में रखने व धारा 411, 412 में सुधार की मांग की गई।
रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विश्वकर्मा परिवार से पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मुकुल आनन्द के नेतृत्व में बिहार से शुरू हुआ कारवां बिहार से शुरू होकर राष्ट्रीय स्तर पर जाएगा। आने वाले समय में अपने उद्देश्यों और विचारों के बल पर विश्वकर्मा समाज आदर्श समाज के रूप में स्थापित होकर अपना हक अधिकार लेकर रहेगा, क्योंकि विश्वकर्मा समाज का काम निर्माण करने का है, विध्वंस करने का नहीं। बढई समाज के विचारक सतीश राणा व दिवाकर शर्मा ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि स्वाधीनता के बाद भी भारत के विश्वकर्मा समाज के कारीगरों की जो दुर्गति प्रारंभ हुई, वह आज भी जारी है और विश्वकर्मा समाज गंभीर उपेक्षा का दंश झेल रहा है।
कार्यक्रम में पधारी पूर्णिया की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने कहा कि हम सभी विश्वकर्मा समाज के वंशज एकजुट होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हम सब को चट्टानी एकता के साथ आगामी चुनाव में तैयार रहना होगा। रैली को रामगढ़िया बोर्ड दिल्ली के अध्यक्ष जितेन्द्र पाल सिंह गागी, उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के निवर्तमान सदस्य डॉ0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा, विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र विश्वकर्मा ने भी रैली को सम्बोधित किया।
इस मौके पर दानी प्रजापति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सिद्धनाथ विश्वकर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ब्रजकिशोर कसेरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सत्यनारायण प्रसाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, दिवाकर शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता, विद्याभूषण शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भिखारी शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, मनमोहन कुमार मंटू प्रदेश उपाध्यक्ष, कुंदन गुप्ता, कृष्ण नंदन शर्मा, युवा नेता बंटी कुमार उर्फ जुगनू, शंभु शर्मा, विश्वजीत, संदीप, महिला अध्यक्ष रिकु, प्रदीप विश्वकर्मा, सुनीता सोनी सहित संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा ने किया।
-विज्ञापन-