गाजियाबाद का नाम “विश्वकर्मा नगर” किये जाने को सांसद रामचन्द्र जांगड़ा व विधायक हंशराज विश्वकर्मा को सौंपा पत्रक
दिल्ली। औद्योगिक नगरी गाज़ियाबाद का नाम तकनीकी शिल्प के जनक विश्वकर्मा के नाम पर रखने की मांग को लेकर जिला नामकरण संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मण्डल नई दिल्ली में 18 फरवरी को राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से मिला और मांग से सम्बंधित पत्रक सांसद को दिया। सांसद ने प्रतिनिधि मंडल की बात ध्यान से सुनी और प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में एस0पी0 सिंह विश्वकर्मा, दिनेश वत्स विश्वकर्मा, यश पाल सिंह धीमान, सुनील, अभय, प्रशांत कुमार आदि शामिल रहे।
इसके साथ ही दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेने पहुंचे वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य हंशराज विश्वकर्मा को भी पत्रक दिया गया। चूंकि हंशराज विश्वकर्मा उस समय कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित थे तो दक्षिण भारत से पधारे भाजपा नेता बंगारु बाबू विश्वकर्मा ने सहयोग करते हुये मांग सम्बन्धी पत्र उनके प्रतिनिधि सुधीर कुमार वर्मा को दिया। श्री वर्मा ने पत्रक स्वीकार किया और एमएलसी महोदय के माध्यम से कार्यवाही का आश्वासन दिया।
-विज्ञापन-