समय यात्रा और दूसरी दुनिया से सम्बन्धित ऑनलाइन कार्यक्रम में व्याख्यान देंगे प्रखर विश्वकर्मा
टीकमगढ़। जिले के पलेरा निवासी युवा वैज्ञानिक प्रखर विश्वकर्मा की कंपनी एयरो एक्स स्पेस टेक्नोलॉजी और एस्ट्रोनॉटिक्स इंस्टीट्यूट बैंगलोर के सोहम देशपांडे मिलकर अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ा एक नया कार्यक्रम करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम समय यात्रा और एलियन लाइफ अर्थात दूसरी दुनिया के जीवन से संबंधित है। यह कार्यक्रम ऑनलाइन रहेगा जो कि 24 फरवरी 2024 को शाम 7 बजे से शुरू होगा। विज्ञान में रुचि रखने वाले लोग इसे गूगल मीट प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है टाइम ट्रैवल के बारे में जानकारी देना और विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों को इसके बारे में समझाना। प्रखर विश्वकर्मा का अंतरिक्ष से जुड़ा हुआ यह दसवां कार्यक्रम है।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में प्रखर को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है। प्रखर विश्वकर्मा आगामी अप्रैल माह तक अपने गांव में ही एक स्पेस और डिफेंस म्यूजियम की शुरुआत कर रहे हैं जिसको देश विदेश से लोग देखने के लिए आएंगे। इस म्यूजियम में वे इसरो के रॉकेट्स, सैटेलाइट, स्पेसक्राफ्ट, डीआरडीओ की मिसाइल के मॉडल को प्रदर्शित करेंगे। फिलहाल प्रखर अभी इसकी तैयारी में लगे हुए हैं।
-विज्ञापन-