विश्वकर्मा समाज ही साकार करेगा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना- रामचन्द्र जांगड़ा
लखनऊ। हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को विश्वकर्मा समाज ही पूरा करेगा। विश्वकर्मा समाज विश्व कल्याणक समाज रहा है जिसने हमेशा देने का काम किया है।
निर्माण से जुड़ा यह समाज कभी भी विध्वंसक नहीं रहा, यहां तक कि कभी अपने अधिकारों के लिये भी आन्दोलन या धरना-प्रदर्शन नहीं किया। श्री जांगड़ा लखनऊ के ककुहास विश्वकर्मा मन्दिर में विश्वकर्मा एकीकरण अभियान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री जांगड़ा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज ईमानदारी के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। बावजूद इसके विश्वकर्मा समाज के विकास के लिये किसी भी राजनीतिक दल ने न तो कोई सकारात्मक कार्य किया और न कभी किसी सदन में आवाज उठाई।
श्री जांगड़ा ने कहा कि उन्होंने पहली बार देश की राज्यसभा में शिल्पकारों की आवाज उठाई जिससे देश का शिल्पकार, विश्वकर्मा समाज उत्साहित है। विश्वकर्मा समाज को भी अपने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विकास की जरूरत है। परन्तु यह तब तक सम्भव नहीं, जब तक हम जनबल का प्रदर्शन नहीं करते। राजनीतिक दलों की नजर में विश्वकर्मा समाज की बड़ी आबादी होने का अवधारणा होनी चाहिये।
सांसद जी ने बताया कि विश्वकर्मा समाज की शासन-सत्ता में भागीदारी के लिये दिल्ली के रामलीला मैदान में विश्वकर्मा समाज का एक महासम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह महासम्मेलन 17 सितम्बर 2021 को होगा।
इस दिन भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस होने के साथ ही प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन और सरकारी कार्यक्रमों के अनुसार राष्ट्रीय श्रम दिवस है। उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को आमन्त्रित किया है और उनकी स्वीकृति भी मिल गई है।
कार्यक्रम को अखिलेश मोहन, रामकैलाश शर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, डॉ0 वी0डी0 शर्मा, डॉ0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा, रामकैलाश विश्वकर्मा, महेश योगी आदि लोगों ने सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के अभियान प्रमुख जे0एन0 विश्वकर्मा (पूर्व आईएएस) व संचालन प्रदेश प्रभारी नरेश पांचाल ने किया।
इस मौके पर ककुहास पांचाल विश्वकर्मा मन्दिर कमेटी, विराट विश्वकर्मा मन्दिर कमेटी व दूर-दराज से आये लोगों द्वारा सांसद जी को माला, शाल, प्रतिमा आदि देकर भव्य स्वागत किया गया। समारोह में पहुंचने से पूर्व वीवीआईपी गेस्ट हाउस में भी लोगों ने सांसद जी का स्वागत किया।
इस अवसर इं0 राकेश शर्मा, इं रामनरेश शर्मा, डॉ0 सी0पी0 शर्मा, पत्रकार दिनेश गौड़, अवधेश विश्वकर्मा एडवोकेट, ओ0पी0 विश्वकर्मा एडवोकेट, शिवकुमार विश्वकर्मा, मीना विश्वकर्मा, शिवेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा, अजय विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।