विश्वकर्मा सेवा संस्थान अयोध्या ने कबीरा बाबा चाभी वाले के “जन चेतना धर्म रथ” का किया स्वागत

अयोध्या। कबीरा बाबा चाभी वाले द्वारा लखनऊ से अयोध्या तक निकाली गई “जन चेतना धर्म रथ” यात्रा का अयोध्या पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ में अपने आवास से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
कबीरा बाबा चाभी वाले के नाम से प्रसिद्ध हरिश्चंद्र विश्वकर्मा मूल निवासी रायबरेली ने अपने हाथ से रथ तैयार किया था। कबीरा बाबा चाभी वाले रथ लेकर लखनऊ से अयोध्या पहुंचे तो विश्वकर्मा सेवा संस्थान अयोध्या की तरफ से भव्य स्वागत किया गया।
संस्थान के पदाधिकारीगण डॉ0 रमेश वर्मा, डॉ0 अनिल शर्मा, डॉ0 विजेंद्र विश्वकर्मा, सुनील शर्मा, संतोष शर्मा, महेश शर्मा आदि समाज के लोगों द्वारा कबीरा बाबा का अयोध्या की पावन धरती पर स्वागत किया गया।
इसके पूर्व रुदौली में भी “जन चेतना धर्म रथ” और कबीरा बाबा का भव्य स्वागत किया गया। विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के पदाधिकारियों को जब यह जानकारी हुई कि कबीरा बाबा रथ लेकर भेलसर पहुंच रहे हैं वैसे ही पूरी टीम द्वारा भेलसर चौराहा पहुंच कर भव्य स्वागत किया गया। पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र एवं राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर अयोध्या जिला के प्रभारी पवन विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा, जिला महासचिव अशोक विश्वकर्मा, जिला सचिव सुनील विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा, जिला संगठन मंत्री राम मिलन विश्वकर्मा, जिला मंत्री संजय विश्वकर्मा, जिला संरक्षक शीतला प्रसाद विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, संतराम विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।