इंडोनेशिया में “हिन्दी” विषय पर व्याख्यान देंगे डॉ0 अनिल कुमार विश्वकर्मा
बाराबंकी। जिले के स्थानीय प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पीजी कालेज के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ0 अनिल कुमार विश्वकर्मा को 16 से 22 जनवरी तक इंडोनेसिया के बाली द्वीप में विश्व हिंदी मंच एवं वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस में “विश्व में हिंदी के बढ़ते चरण” विषय पर व्याख्यान हेतु विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो0 अंबरीश कुमार शास्त्री को भी ऊपरोक्त कॉन्फ्रेंस में व्याख्यान के लिये आमंत्रित किया गया है। प्रो0 शास्त्री और प्रो0 विश्वकर्मा संस्कृत और हिंदी के प्रचार -प्रसार में निरंतर संनद्ध रहते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 सीताराम सिंह ने दोनों प्रोफसरों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दिया है। महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसरों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।
-विज्ञापन-