विश्वकर्मा सेवा संस्थान अयोध्या ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

Spread the love

अयोध्या। विश्वकर्मा सेवा संस्थान के तत्वाधान में विश्वकर्मा प्रतिभा सम्मान एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन देवांशी गर्ल्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन जयसिंहपुर अयोध्या में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी भरत सुथार अहमदाबाद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप विश्वकर्मा राजनैतिक संपादक के न्यूज़ चैनल लखनऊ, सुश्री पार्वती जांगिड़ चेयरपर्सन यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ इंडिया जोधपुर, डॉ0 संतलाल विश्वकर्मा भाषा सलाहकार रायबरेली उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में संस्थान द्वारा राम प्यारे विश्वकर्मा वरिष्ठ समाजसेवी कृषि उद्योग क्षेत्र में, डॉ0 सूर्य प्रसाद निसिहर साहित्य के क्षेत्र में, सुश्री श्वेता विश्वकर्मा पीसीएसजे में चयनित होने पर, एडवोकेट राम कृपाल विश्वकर्मा 17 भाषाओं के ज्ञाता, डॉ0 मदन मोहन विश्वकर्मा समाज सेवा के क्षेत्र में, कनकलता विश्वकर्मा व डा0 अनिल कुमार विश्वकर्मा शिक्षा के क्षेत्र में, डा0 राजेश विश्वकर्मा एडवाकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद, कमलेश प्रताप विश्वकर्मा सम्पादक सहित समाज के विलक्षण प्रतिभा के धनी सभी लोगों को विश्वकर्मा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में हाईस्कूल और इण्टर के लगभग 22 छात्र—छात्राओं को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन और समाज को गौरवान्वित करने के लिए प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल और साइकिल देकर उनका सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मानित अतिथियों और संस्थान के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से संस्थान की पत्रिका विशेसं के तृतीय संस्करण का विमोचन भी किया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में शिक्षा, संस्कार और हुनर निखारने के प्रति अपने विचार व्यक्त किये।


कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा तथा संचालन डॉ0 अनिल कुमार विश्वकर्मा ने किया। संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्थान के संस्थापक डॉ0 रमेश कुमार वर्मा, सह संस्थापक डॉ0 अनिल कुमार शर्मा और संस्थान के समस्त पदाधिकारियों ने अतिथियों और आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।


इस अवसर पर डा0 मदनलाल विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी मेवालाल विश्वकर्मा, डा0 मोहनलाल सुथार, रामधनी विश्वकर्मा, सिंगर शिवकुमार विश्वकर्मा, साहबदीन विश्वकर्मा, रामकृपाल विश्वकर्मा, इं0 रामसुन्दर विश्वकर्मा, रंजीत शर्मा, महेश विश्वकर्मा, रामकेश विश्वकर्मा, प्रीतम विश्वकर्मा, कर्मराज शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: