श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड नाशिक ने किया घाटों की सफाई
नाशिक। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड टीम नाशिक द्वारा छठ पूजन के बाद घाटों की सफाई की गई। ब्रिगेड द्वारा गांधी तलाव, रामकुंड परिसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। छठ पूजा के बाद पूरे परिसर को रेड ब्रिगेड टीम ने अपना श्रमदान करते हुए स्वच्छ किया और आम नागरिकों को स्वच्छता का सन्देश दिया।
प्रात: 7 बजे रेड ब्रिगेड की टीम सुभाष विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी से अपना—अपना कार्य भलीभांति से पूर्ण किया। ब्रिगेड के लोगों ने घाटों को पूर्ण रूप से साफ करते हुये कचरे को दूसरी जगह रखा।
इस स्वच्छता अभियान में रेड ब्रिगेड टीम से श्याम विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, करण विश्वकर्मा, धरम विश्वकर्मा, हरीश विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, संतोष श्रीवास्तव, उमेश विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, भाई लाल विश्वकर्मा, ऋषिकेश वाघचौरे, अभिषेक विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, आयुष विश्वकर्मा, अर्नव विश्वकर्मा, अरविंद(पुल्ली) विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, गोलू विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
सभी टीम के सदस्यों के सहयोग से सफाई का कार्य पूर्ण रूप से सफल रहा। इस स्वच्छता अभियान में विशेष सहयोग “गणराज बहुद्देशीय सेवाभावी संस्था” के अध्यक्ष उमापति ओझा, उत्तर भारतीय एकता सेवा संस्था के उपाध्यक्ष रविप्रकाश सोनार, गरुनझेप संस्था से संदीप भनोसे व निरंजन चौधरी भी टीम के साथ मिल कर श्रमदान किये और उसके पश्चात पवित्र रामकुंड में स्नान किये।