राकेश विश्वकर्मा ने बेटी के जन्मदिन पर सपरिवार अनाथालय में बांटा लंचबाक्स

लखनऊ। विज्डम वे प्रोग्रेसिव इण्टर कालेज व न्यू विज्डम वे प्रोग्रेसिव इण्टर कालेज लखनऊ के प्रबन्धक तथा समाजसेवी राकेश विश्वकर्मा ने बेटी के जन्मदिन पर लखनऊ स्थित अनाथालय में पहुंचकर अनाथों के बीच लंचबाक्स बांटकर बेटी का जन्मदिन मनाया। उनके साथ उनकी पत्नी, बेटी जूही विश्वकर्मा, बेटा प्रिन्स विश्वकर्मा भी थे। पूरे परिवार ने मिलकर अनाथालय में लंचबाक्स वितरित किया।
राकेश विश्वकर्मा ने कहा कि बेटा-बेटी के जन्मदिन पर घर में खुशियां मनाना ठीक है परन्तु होटलों में जाकर पार्टी करना, नाजायज खर्च करना, वह गलत मानते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी नाजायज खर्च को गरीबों और अनाथों के बीच बांटकर सुकून महसूस करते हैं। हमें बेटों-बेटियों के लिये दुआओं की आवश्यकता है न कि नाजायज खर्चकर दिखावा करने की। बता दें कि राकेश विश्वकर्मा की बेटी जूही विश्वकर्मा लखनऊ के ऐरा मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं।