दिल्ली में पांच हजार वर्गफीट में बनेगा “विश्वकर्मा सेवा सदन”, राज्यसभा सांसद ने किया शिलान्यास

0
Spread the love

दिल्ली। विश्वकर्मा वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा नंगली इब्राहिमपुर रोड स्थित गांव कादीपुर (दिल्ली) में प्रस्तावित विश्वकर्मा सेवा सदन का शिलान्यास राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। यह भवन पांच हजार वर्गफीट में बनकर तैयार होगा। शिलान्यास के साथ ही भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया।

शिलान्यास समारोह में एनसीआर सहित दूर दराज जैसे गुजरात प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के लोग भी उपस्थित होकर शिलान्यास समारोह के प्रत्यक्षदर्शी बने। उपस्थित जन समूह का उत्साह देखते ही बन रहा था।

ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व कुलपति डॉ0 प्रेमचंद पतंजली ने ट्रस्ट के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि,वयुवा पीढ़ी को प्रशिक्षित कर कौशल विकास द्वारा स्वरोजगार/रोजगार के अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना, समाज के कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना, कम्प्यूटर सेंटर एवं पुस्तकालय की स्थापना करना, देशभर से दिल्ली आने वाले समाज बंधुओं के लिए आवास उपलब्ध कराना व स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराना ही ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है। ट्रस्ट विश्वकर्मा सेवा सदन के माध्यम से प्रस्तावित उद्देश्यों को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेगा।

ट्रस्ट के महासचिव यशपाल सिंह पांचाल ने अपने सम्बोधन में उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील की ताकि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके। उपस्थित लोगों में भवन निर्माण को लेकर भारी उत्साह था। महासचिव यशपाल सिंह पांचाल ने अपील किया कि निर्माण कार्य में सहयोग नगद राशि या निर्माण सामग्री देकर किया जा सकता है। समारोह में उपस्थित लोगों में ट्रस्टी बनने की मानो होड़ सी लगी थी। इसी से लगा कि निर्माण कार्य पूरा होने में कोई बाधा नहीं आएगी और भवन निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा होगा।

मुख्य अतिथि सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने अपने सम्बोधन में विश्वकर्मा समाज के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सम्बोधन को सुन रहे थे। सांसद ने कहा कि विश्वकर्मा समाज निर्माता है, इंजीनियरिंग इनके खून में है। जरूरत है केवल आत्म विश्वास की जो व्यक्ति की कामयाबी का सबसे बड़ा सहयोगी होता है। सांसद ने भवन निर्माण के लिए अपनी तरफ से 21 लाख रुपये सहयोग राशी के रूप में देने की घोषणा की।

सांसद ने विश्वास दिलाया कि इतनी ही राशि सांसद मनोज तिवारी से भी दिलाएंगे क्योंकि यह भवन उनके लोकसभा क्षेत्र में बन रहा है। यह भवन विश्वकर्मा समाज में नया उत्साह पैदा करेगा। विश्वकर्मा सेवा सदन का निर्माण जिस जमीन पर हो रहा है वह जमीन इं0 बलबीर शर्मा विश्वकर्मा ने दान किया है। सांसद ने उनके सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कहा कि, यदि इसी तरह से हम परस्पर सहयोग की भावना रखेंगे तो एक दिन विश्वकर्मा समाज सर्वोपरि होगा व अपने पूर्व कालिक गौरव को प्राप्त करेगा।

इस अवसर पर ब्रह्मप्रकाश (जटखोड) चेयरमैन श्रीमती पतासो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सभी ने स्वादिष्ट भोजन का रसास्वादन किया। ट्रस्ट की कार्यकारिणी व सभी ट्रस्टीगण के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आयोजन समिति की तरफ से सभी अतिथियों व आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ट्रस्ट के महासचिव यशपाल पांचाल द्वारा शिलान्यास समारोह में गुजरात से पधारे कई उद्योगपतियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल विश्वकर्मा, भाजपा नेता ओमपाल पांचाल, प्रो0 बृन्द कुमार (IIT BHU), भाजपा नेता राजू पांचाल, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप विश्वकर्मा, पत्रकार कुलदीप कुमार विश्वकर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, राजेश विश्वकर्मा एडवोकेट प्रयागराज, शिमला देवी निगम पार्षद, कुमारी शिवानी पांचाल निगम पार्षद, लेखराज पांचाल, विकास पांचाल व दर्जनों वरिष्ठ सम्मानित जनों के साथ ही कई सौ लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: