अधिकार व मान सम्मान हासिल करने के लिए सपा से जुड़े विश्वकर्मा समाज- इं0 विजेश शर्मा
शामली। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर विजेश कुमार शर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने पूरी दुनिया को कला कौशल का ज्ञान देने के साथ ही सृष्टि की रचना करने का काम किया है। इसलिए पूरी दुनिया में भगवान विश्वकर्मा पूज्यनीय हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने की जरूरत है, जिसके लिए समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक अभियान के तहत एक ऐसा मंच तैयार किया है, जिससे जुड़कर विश्वकर्मा समाज अपना खोया हुआ सम्मान व अधिकार हासिल कर सकता है। इंजीनियर विजेश कुमार शर्मा करवा जलालाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा मनाये जाने के क्रम में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष बीतने के बावजूद देश के नवनिर्माण में अपना योगदान देने वाले विश्वकर्मा समाज को उनकी आबादी के अनुरूप न तो राजनीति में हिस्सेदारी मिली है और न ही उन्हें समुचित मान सम्मान मिल रहा है, जो देश के लिए दुर्भाग्य का विषय है। उन्होंने कहा कि विदेशों में ज्ञान व तकनीकी का आविष्कार करने वाले विश्वकर्मा वंशियों को प्राथमिकता दी जाती है, जबकि भारत में इन वर्गों को उपेक्षित किया जा रहा है। पहली बार समाजवादी पार्टी के शासनकाल में विश्वकर्मा समाज को अपनी कार्यशाला स्थापित करने के लिए भूमि के पट्टों का आवंटन किया गया। साथ ही विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, जिसे भाजपा ने सत्ता में आने के बाद अपनी कुलपित मानसिकता के तहत निरस्त कर दिया है। उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोगों से अपने मान सम्मान व अधिकारों की प्राप्ति के लिए समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया ताकि आगामी विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर उनके विकास की दिशा में ठोस प्रयास किया जा सके।
कार्यक्रम को सपा के प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप, प्रदेश सचिव रतन सिंह यादव, शोषित समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष सुशील पांचाल, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी, पिछडा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष रईस मिर्जा, कार्यक्रम संयोजक राशिद मलिक ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक व सभासद ने मुख्य अतिथि इंजीनियर विजेश कुमार शर्मा समेत सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण करते हुए अभिनंदन किया। इस दौरान सभासद राशिद चौधरी, मो0 हम्माद, इकबाल सैफी, धर्मवीर विश्वकर्मा, इकराम राव, डॉ0 अनुज सैनी, राजेन्द्र कुमार, मुकेश पांचाल, विपिन धीमान, विकास कुमार, राकेश प्रजापति, हनुमंत, वरूण शर्मा, अमित कुमार, राजेश कुमार, अनिल कोरी, शुभम कश्यप, विक्की कश्यप, उवैस मलिक, इंतजार मलिक, अमरीश कश्यप, वरूण विश्वकर्मा, डॉ0 रविन्द्र सैनी आदि उपस्थित रहे।