समाजसेवी अजय विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा का चित्र भेंटकर अधिकारियों को किया सम्मानित

अमेठी। भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस के अवसर पर भाजपा जिलामन्त्री अजय विश्वकर्मा ने क्षेत्र के अधिकारियों को भगवान विश्वकर्मा का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि तहसीलदार अमेठी सूरज प्रताप रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख भादर प्रवीण सिंह, एसडीएम अमेठी के स्टेनो बृजेश, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा, डॉ0 जे0पी0 विश्वकर्मा को विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा भेट की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजेश विश्वकर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, संजय, सियाराम, जोगिंदर विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा, मंगलेश सोनी, अनूप, चंद्रभान यादव आदि लोग उपस्थित रहे।