विश्वकर्मा सभा जम्मू ने किया महिला संघ का गठन
जम्मू। विश्वकर्मा सभा बक्शीनगर जम्मू महिला संघ का गठन किया गया। विश्वकर्मा समाज की प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरी अग्रणी समाजसेवी नीलम मल्होत्रा और रैनू जगदीश विश्वकर्मा ने उत्कृष्ट योगदान देकर यह महिला संघ का निर्माण किया। सभी उपस्थित महिलाओं को समाज में समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज बक्शीनगर जम्मू के अध्यक्ष श्री राकेश चलोत्रा और महासचिव जगदीश करगोत्रा भी अपनी पूर्ण कार्यकारिणी कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहकर शामिल रहे थे। विश्वकर्मा समाज के उत्थान और सामाजिक विकास की महिला सभा द्वारा नीव रखी गई जो समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका कहीं जाएगी।
रिपोर्ट- मयूर मिस्त्री