सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीनाक्षी विश्वकर्मा को दी श्रद्धांजलि
आज़मगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा की पत्नी मीनाक्षी विश्वकर्मा को उनके गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 17 मई को अखिलेश यादव आजमगढ़ जिले में कई श्रद्धांजलि सभा में भाग लिए। बता दें कि बीते 27 अप्रैल को पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के गांव गद्दोपुर में भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था।
उम्मीद थी कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे परंतु ऐसा नहीं हो सका, व्यस्तता के कारण अखिलेश यादव पहुंच नहीं सके। 17 मई को अखिलेश यादव आजमगढ़ पहुंचे और कई श्रद्धांजलि सभा में भाग लेते हुए राम आसरे विश्वकर्मा के गांव गद्दोपुर भी गए।
वहां पहुंचकर उन्होंने पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा की पत्नी मीनाक्षी विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायकगण, नेतागण के साथ ही विश्वकर्मा समाज के लॉबीहजारों की संख्या में उपस्थित रहे। पिछले वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में लंबी बीमारी के बाद मीनाक्षी विश्वकर्मा का निधन हो गया था। उस दौरान पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कोरोना के चलते कोई भी कार्यक्रम नहीं किया था।