विश्वकर्मा युवा संगठन द्वारा विश्वकर्मा पूजा आयोजित

गाज़ियाबाद। भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा युवा संगठन लोनी द्वारा आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव मंगल बजार गली नंबर-3 राधेश्याम पार्क पूजा कॉलोनी में फौजी रामपाल जांगिड़ कपिल पांचाल के निवास स्थान पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। पूजा समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 प्रमेन्द्र जांगड़ा विश्वकर्मा उपस्थित रहे। युवा संगठन की टीम ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 प्रमेन्द्र जांगड़ा का जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने भगवान श्री विश्वकर्मा के फोटो पर पुष्प अर्पित किए एवं विश्वकर्मा जी का आशिर्वाद प्राप्त किया।
डॉ0 प्रमेन्द्र जांगड़ा ने विश्वकर्मा समाज के लोगों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी, संगठित होने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि ये वो समाज है जो सूई से लेकर हवाई जहाज तक का निर्माण करता है। विश्वकर्मा समाज के लोगों के डीएनए में ही कला और कौशल है। मौके पर फौजी रामपाल जांगिड़, सोहनलाल विश्वकर्मा, अंकुश पांचाल, कपिल पांचाल, योगेन्द्र पांचाल, सुशील विश्वकर्मा, सचिन पांचाल, टीटू विश्वकर्मा, सचिन जांगिड़, सूरज पांचाल, राहुल, श्याम सुंदर, मनोज पांचाल सहित काफी संख्या में विश्वकर्मावंशी मौजूद रहे।