अमेठी जिले के चन्दौकी में मनाई गई विश्वकर्मा पूजा

अमेठी। जिले के चन्दौकी ग्राम पंचायत मे विश्वकर्मा इंटरप्राइजेज व लक्ष्मी जन सुविधा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह धूमधाम पूर्वक मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा की पूजा नेशनल नीड पार्टी के संस्थापक अरविन्द विश्वकर्मा द्वारा की गई, तदुपरांत उपस्थित सभी भगवान विश्वकर्मा के भक्तों सहित हवन यज्ञ करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया। रात में भगवान विश्वकर्मा की स्तुति में कीर्तन का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नरोत्तमपुर ग्राम प्रधान सुरेश प्रसाद विश्वकर्मा, हीरा ऑटोमोबाइल अलीगंज से तेज बहादुर, विश्वकर्मा आभूषण केंद्र से रामकिशोर, विश्वकर्मा फर्नीचर हाउस से अरुण विश्वकर्मा, शिखर कोचिंग इंस्टीट्यूट मुसाफिरखाना से वीरेंद्र विश्वकर्मा सहित सभी संस्थानों के सभी सदस्य व दिनेश, उमेश, ज्ञानेन्द्र, वीर विक्रम अनिल विश्वकर्मा, काशी प्रसाद विश्वकर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, जियालाल गुप्ता, धर्मपाल, लल्लूराम, अशीष, अलोक, प्रवीण, हरिओम, शिवेक, सर्वेश सिंह, राधेश्याम उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।