कला भारती फाउंडेशन की दूसरी नेशनल इनोवेटर मीट संपन्न
दिल्ली। कला भारती फाउंडेशन द्वारा होटल रेडिसन ब्लू द्वारका दिल्ली में सर्वोदय फाउंडेशन के सहयोग से दूसरी नेशनल इनोवेटर मीट सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बता दें कि इस मीट में देश भर से अपने-अपने व्यवसाय के पेशेवर लोगों ने शिरकत की। पेशेवर लोगों ने अपने विजन और मिशन बताया, जिससे आत्मनिर्भर भारत को बल मिलेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अरोड़ा रहे। श्री अरोड़ा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के तीन बार सचिव रह चुके हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोदय अस्पताल की चेयर पर्सन डॉ0 अंशुल गुप्ता ने की और उन्होंने विस्तार से अपनी टीम के साथ अपने देवात्री वेलनेस और देवाश्रय के कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा ” इस तरह की मीट राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और इसमें हम सब साथ हैं।”
इस कार्यक्रम में कलाभारती फाउंडेशन के संस्थापक सुशील भारती, कौशल कुमार (डिप्टी कमिश्नर) मिनिस्ट्री ऑफ जलशक्ति विभाग, डॉ0 राखी आनंद (गायनेकोलॉजिस्ट एवं फाउंडर प्रेसिडेंट सखी फाउंडेशन), डॉक्टर मोहम्मद आमीन (पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर भारतीय चुनाव आयोग), डॉ0 विनोद कुमार वर्मा (वाइस प्रेसिडेंट आदित्य बिरला ग्रुप), कमांडर वी0के0 जेटली, गौरव गुप्ता और पलेसतीन एंबेसी के मीडिया एडवाइजर, अब्दुल राजेग अबू जजेर, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौड़ और कनेडा मूल की भारत में रहने वाली भरतनाट्यम नृत्यांगना मारिया एलांगोवन मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
उद्यमी वक्ताओं में वीना गुप्ता, डॉ0 मनीषा कौशिक, संदीप शर्मा, आदित्य गुप्ता, काजल पल्ली, दिव्यानू गुप्ता, फाउंडर एंड सीईओ, हाउस्पिटल, तारा संस्थान की सी ई ओ, वंदना शर्मा और सतेंद्र कुमार, मालविका सिंह जैसे वक्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर शाम के सत्र में वर्ष 2022 का “कला भारती सम्मान” भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कला भारती की राष्ट्रीय अध्यक्षा ममता सोनी, फरीदाबाद की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती कामिनी भटेजा और मानवी भारती कर रही हैं। बता दें की कला भारती फाउंडेशन समय समय पर देश हित में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है जिससे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को आगे बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम के अंत में कला भारती फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा ममता सोनी ने सभी मेहमानों का औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया।